आज दिनांक 19/05/2024(रविवार)को बाबा मोहन राम की 119 वी परिक्रमा का मनमोहक आयोजन
भारत विकास परिषदके तत्वाधान मे किया गया। इस परिक्रमा में शहर के काफी श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, परिक्रमा के दौरान परिषद के प्रकल्प प्रभारी संजीव अग्रवाल द्वारा “मोहिनी एकादशी” के बारे में विस्तृत रूप से बताया कि आज के दिन मां लक्ष्मी जी व बेलपत्र वृक्ष की पूजा करें । साथ ही परिक्रमा में आए हुए सभी लोगों से भिवाड़ी परिषद के अध्यक्ष डॉ राकेश सोनी द्वारा अनुरोध किया गया कि इस भीषण गर्मी में अपने घर द्वार के आसपास पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाए! पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर रूप सिंह द्वारा सभी लोगों के लिए अनुरोध किया गया कि फलों के बीज जैसे आम, आडू, लीची, जामुन जैसे फलों के बीज को सही जगह पर लगाएं या फिर परिक्रमा मार्ग पर ले आए ताकि उनको उगाया जा सकेशाखा सचिव सुनीता यादव ने परिक्रमा में आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया ।परिक्रमा में प्रदीप भेड़ी व शिवकुमार अग्रवाल , अन्नपूर्णा भंडार द्वारा चाय व शिकंजी का बहुत ही सुंदर प्रबंध किया गया । परिक्रमा संयोजक श्री राजेंद्र सिंघल व सविता सिंघल, सीए नेहा सिंघल, विशाल गुप्ता, सीए विपुल सिंघल द्वारा मोहन वाटिका मे भंडारे का सुंदर आयोजन किया गया ,जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया
परिक्रमा में बाबा मोहन राम जागृति मंडल का विशेष सहयोग रहा
इस अवसर पर सुरेंद्र यादव, अर्जुन गुप्ता, राजकुमार सैनी, शिशुपाल सिंह, विद्या गुसाई, हंसराज रस्तोगी, धर्मवीर यादव, नरेश रावत, अवधेश यादव, कृष्णा, के के झा , विजय बंसल , बृजेश गुप्ता, दयाशंकर सैनी, अशोक सिंह, विशाल गुप्ता, के. के. झा, प्रमोद शर्मा, कर्ण गुप्ता, हरीश गुप्ता, मीनाक्षी सोनी, सविता सिंघल, नेहा गुप्ता, स्वाति गुप्ता, साधना यादव, अनीता, पूनम शर्मा, सरिता ,पूजा, विनोद शर्मा, देवेंद्र जी, पंडित राजेंद्र शर्मा व शहर के काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे

रिपोर्टर मुकेश कुमार