टपूकड़ा।भिवाड़ी करौली स्टेट हाईवे 25 पर टपूकड़ा के समीप नौगांव स्थित बिजली बोर्ड के कार्यालय के सामने खड़े एक ट्रैक्टर से एक तेज रफ्तार कार के टकराने से गंभीर हादसा हो गया ।जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक महिला व एक बच्चे सहित तीन लोग गंभीर घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर टपूकड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच सभी घायलों को टपूकड़ा सीएससी पहुंचाया। जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि ग्राम गोठड़ा तिजारा


निवासी देशराज उम्र करीब 60 वर्ष अपनी पत्नी सावित्री व दामाद राजकुमार पुत्र रामावतार व 2 वर्ष के दोहते के साथ कार से भिवाड़ी की तरफ जा रहे थे बिजली बोर्ड कार्यालय नौगांव के सामने एक ट्रैक्टर से कार टकरा गई व बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चारों सवारी कार में बुरी तरह फंस गई हादसे की आवाज सुन इधर-उधर से ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्क़त के बाद घायलों को बाहर निकाला और टपूकड़ा पुलिस को सूचना दी टपूकड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंच सभी घायलों को टपूकड़ा सीएससी पहुंचाया जहां पर डॉक्टर ने देशराज सिंह को मृत घोषित कर दिया और सावित्री राजकुमार व बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में रेफर कर दिया।

रिपोर्टर मुकेश कुमार