बदायूँ।समाजसेवी जनाब हाजी रईस अहमद के निर्देश पर कोरोना वैरीयर्स टीम-11 ने आज आलमपुर गांव में जाकर जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क वेपोराइजर,मास्क,ग्लब्स, दवाई ऑक्सिमीटर,आदि जरूरत मन्द लोगो को सामान वितरित किया जिससे गाँव के लोगो को इस कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से बहुत सारी सहुलियत प्राप्त होगी जिससे गाँव मे अगर किसी को इस बिमारी से कोई परेशानी होती है तो दिए गए सामान से गांव के लोग बहुत अच्छी तरह से स्वस्थ हो
सकेंगे! कोरोना वेरियर्स टीम-11 ने गांव के लोगों को सिखाया की कोरोना काल में किस तरह से सुरक्षित रहें और अपनों की सुरक्षा कैसे करें! इस पर समाज सेवी हाजी रईस अहमद ने मुंबई से वीडियो कॉल पर गाँव बालो से बात की और उन सभी गाँव वालों को हर सम्भव हर तरह की मदद करने का आश्वासन भी दिया जिससे सभी गाँव वालों के चहरो पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी और गाँव वालो ने उन्हें गरीबो का मसीहा नाम दिया! गाँव वालों ने ये भी कहा के इस कोरोना काल मे अभी तक हाजी रईस साहब को छोड़ कर कोई मदद करने नही आया है हाजी रईस साहब का यह कदम बहुत ही सराहनीय हैं
इस मौके पर- सुहैल सैफी ( समाज सेवी), डॉ इमरान, मो० जिया, अखलाक अन्सारी, शोबी,कमर आलम, मो० जुबैर, शिबम, मनीष, आदि बहुत से लोग मौजूद रहे