तिजारा।स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल हींगवाहेड़ा ब्लॉक तिजारा में सीबीएसई 10वीं में 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के टॉपर्स तथा जेईई परीक्षा 2024 में चयनित विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्याम सिंह
तथा प्रधानाचार्य बृजपाल सिंह शहीद भूप सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हींगवाहेड़ा उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्य रतनलाल सुथार ने बताया कि सीबीएसई 10वीं व12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के टॉपर्स कुमकुम
यादव 92.60%, याशिका सैनी 91% उमंग 90.60%, कीर्ति यादव 89%, शानू कुमार 87.40% भूमिका 87. 20%, खुशबू 85.60%, अंशु यादव 85.40%, तरुण 82.40%, तन्नु यादव 82.20%, मानवी दख़लनी
82.20%, आयुष 82%, मुदित सैनी 81.80%, कीर्ति 80.80%, लक्ष्य सैनी 80.80%, भव्य जैन 80.20% अंक अर्जित करने वाले टॉपर्स का सम्मान किया गया।
वहीं दूसरी ओर जेईई मैन्स में चयनित पीयूष आफरिया नौरंगाबाद 95.83, अनुज शाहबाद 92.97, स्वस्ति जैन
तिजारा 89.17 तथा तरूण असलीमपुर 82.35 परसेंटाइल अर्जित करने पर सम्मान किया गया।
प्रधानाचार्य ने बताया कि गत विगत कई वर्षों से विद्यालय के विद्यार्थियों का आईआईटी, नीट, केंद्रीय विश्वविद्यालयों यथा डीयू जेएनयू आदि में चयन होता रहा है व सीबीएसई 10 वीं व 12वीं बोर्ड के श्रेष्ठ
परिणाम परीक्षा परिणाम रहे हैं। इस समय विद्यालय में 11वीं कक्षा के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है अतः अभिभावक व विद्यार्थी विद्यालय में आकर प्रवेश फॉर्म प्रातः 8:00 बजे से 11:00 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ सदस्य किशोरी लाल मुक्कड़, महेंद्र सिंह बर्मन, मनीषा परवानी, ओमप्रकाश सैनी, विकास यादव, जितेंद्र बाघोरिया , श्रीचंद मीणा, अनिल कुमार यादव, विकास कुमार, हरिराम, लोकेश यादव, चंद्रभान, उषा यादव, सचिन, शीला चौधरी, अजय कुमार, जितेंद्र, महावीर व सतवीर , अभिभावक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
रिपोर्टर मुकेश कुमार