आईबीआरआई बरेली भेजा गया राष्ट्रीय पक्षी मोर का शव
बिना पोस्टमार्टम कराए पुलिसकर्मियों ने शव को दफनाया था गढ्ढे में

पीपल फॉर एनीमल्स संस्था के अध्यक्ष बिकेंद्र शर्मा की सूचना पर जागे अधिकारी शव को उखड़वा कर पोस्टमार्टम के लिए आईबीआरआई संस्था बरेली भेजा शव

कुंवर गांव । संदिग्ध परिस्थितियों में एक राष्ट्रीय पक्षी मोर की मृत्यु हो गई ।वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ने राहगीरों का फोन तक नहीं उठाया जिसके बाद राहगीरों ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी थी । जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने राष्ट्रीय पक्षी मोर के शव का बिना वन विभाग को सूचना दिए और बिना

पोस्टमार्टम कराए शव को गहरे गड्ढे में दफना दिया था ।
वृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे थाना कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के बिसौली बदायूं रोड सिलहरी पेट्रोल पंप के पास राहगीरों ने एक राष्ट्रीय पक्षी मोर को मृत हालत में पड़ा देखा था। जिसकी सूचना उन्होंने वन विभाग की जिम्मेदार अधिकारी रेंजर को देना चाही लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। जिसके बाद

राहगीरों की सूचना पर डायल 112 पुलिस पहुंची जहां पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव को जेसीबी द्वारा गड्ढा कराकर उसमें दफन करा दिया । पुलिस ने वन विभाग को सूचान भी देना उचित नहीं समझा। पीपल फॉर एनीमल्स संस्था के अध्यक्ष बिकेंद्र शर्मा ने पुलिस की लापरवाही को अधिकारियों को ट्वीट कर दिया था जिसपर पुलिस व वन विभाग के अधिकारी हरकत में आ गए और शव को उखड़वा कर पोस्टमार्टम की योजना बनाई लेकिन मोर राष्ट्रीय पक्षी होने के चलते बदायूं में उसका पोस्टमार्टम नहीं हो सका जहां

पशुचिकित्साधिकारी डॉ संजीव भुइयार ने मोर के शव को बरेली की उच्च संस्था आईबीआरआई इज्जतनगर को भेजने की सलाह दी ।जिसके बाद वन विभाग की टीम मोर के शव को पशुवैन में रखकर बरेली के लिए रवाना हो गई वहीं मोर के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और प्रोटोकॉल के दौरान उसका वहीं सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा ।

इस संबंध में नवादा चौकी प्रभारी सुमित चौधरी का कहना है कि राष्ट्रीय पक्षी मोर के शव को उखड़वा लिया है जिसे डायल 112 के पुलिस कर्मियों ने गलती से बिना पोस्टमार्टम कराए दफन करा दिया था ।आगे से उन्हें ऐसा न करने की चेतावनी दी गई । मोर राष्ट्रीय पक्षी होने के चलते यहां पोस्टमार्टम नहीं हो सका उसे आईबीआरआई संस्था बरेली भेजा गया है ।पोस्टमार्टम कराने के बाद वही उसका सम्मान सहित अंतिम संस्कार किया जाएगा। मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चल सकेगा।