संभल । पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत के दिशा निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के अंतर्गत यातायात नियम उल्लंघन करने वाले 85 वाहनों के चालान
MvAct के अंतर्गत किए गए सभी वाहन चालकों को यातायात नियम पालन करने हेतु प्रेरित किया गया तथा दुर्घटनाओं से बचने के लिए दो पहिया वाहन चलाते
समय दोनों सवारी को हेलमेट लगाना आवश्यक है दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाएं, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट धारण करें ,वाहन चलाते समय
मोबाइल फोन एवं ईयर फोन का प्रयोग ना करें निर्धारित गति में ही अपने वाहन चलाएं वाहन चलाते समय स्टंट ड्राइविंग एवम स्पीड ड्राइविंग ना करें बाजार में अपने
वाहनों को रोड पर ना खड़ा करें निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही अपने वाहनों को पार्क करें नो एंट्री में अपने वाहन लेकर ना आए
सभी जनमानस से यह अपील है कि ट्रैक्टर ट्रालियों में सवारियां भरकर ना चले ट्रैक्टर ट्राली चालकों को विस्तार से बताया गया कि ट्रैक्टर ट्राली का प्रयोग कृषि कार्यों में
यही करें दुर्घटना घायलों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहे तथा 108 को कॉल करें।
संभल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट