कुंवर गांव ।आज दिनाँक 15/05/2024 को डा० भीमराव अम्बेडकर पार्क बदायूँ में जिला कमेटी भारतीय किसान यूनियन (महात्मा टिकेत) द्वारा माननीय महेन्द्र सिंह टिकेत की पुण्यतिथि पर शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा माननीय महेन्द्र सिंह टिकेत को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा दो मिनट का मौन धारण किया। अध्यक्षता करते हुये जिला उपाध्यक्ष श्री दिनेश कुमार मौर्य एडवोकेट ने कहा कि माननीय महेन्द्र सिंह टिकेत जी का जन्म मुजफ्फर के ग्राम सिसौली में हुआ था। माननीय महेन्द्र सिंह टिकेत जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन किसानो को संगठित किये में बिता दिया था। एक जुलाई 1987 को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का गठन किया गया। माननीय महेन्द्र सिंह टिकेत ने किसानो की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिये कई आन्दोलन किये थे और किसान विराधी सरकारो का युद्ध स्तर पर विरोध किया, उनकी यह लड़ाई आज भी जीवित है, किसानो की दशा आज भी ठीक नहीं है। माननीय महेन्द्र सिंह टिकेत जी मले हमारे बीच नहीं है परन्तु उनकी ये लड़ाई आज भी जीवत है। दुभाग्य है कि जो भी सरकार सत्ता में आती है किसनों की उपेक्षा करती है जबकि सभी सरकारे ये जानती है कि देश की अर्थव्यस्था में किसान का महत्वपूर्ण योगदान होता है। आज भी देश में किसान आत्म हत्या कर रहा है. कृषि कार्य छोड़ रहा है, किसान के बच्चे पढ़ नहीं पा रहे है। जिला प्रभारी श्रीराम एडवोकेट ने कहा कि हमारा संगठन किसान हित में माननीय महेन्द्र सिंह टिकेत की किसान हित की लड़ाई जारी रखेगा जब तक कि किसान की आर्थिक स्थिति सुधर न जाये। बदायूँ तहसील अध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि हमारा किसान उसी सरकार को वोट देगा जो किसान हित की बात करेगा और कृषि कार्य की सुविधा एवं सुरक्षा की बात करेगा। बैठक में जिला महासचिव रामस्वरूप शाक्य, अध्यक्ष शुभम भारद्वाज, सचिव सय्यद अहमद, डा० अलाउद्दीन, प्रेम साहूँ, अबरार सैफी भाई, प्रमोद शाक्य, टीटू आदि सदस्यगण मौजूद रहे।