ईट भट्टा स्वामी ने ईट देने के नाम पर लाखों रुपये हड़पे

पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत के निर्देश पर हयात नगर थाना पुलिस नहीं कर रही है कार्यवाही

ईट भट्टा स्वामी और साथियों के हौसले बुलंद

सम्भल। ईंट भट्टा स्वामी और उसके साथियों ने भोले भाले ग्रामीणों का दिया गया ईट खरीद के लिए एडवांस रुपया मार लिया है, कई लोगों ने पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत संभल को शिकायती पत्र देकर ईट भट्टा स्वामी और उसके साथियों पर कार्रवाई की गुहार लगाई है,काफी समय से हयात नगर थाने में कार्यवाही की बात जोह रहा प्रार्थना पत्र कार्यालय में धूल फांक रहा है, परंतु पुलिस ने अभी तक उसपर कोई कार्रवाई नहीं की है,

सम्भल हयात नगर थाना क्षेत्र रसूलपुर धतरा नहर के करीब ईट भट्टे स्थित है। जिसे अरविंद चौधरी, एहसान मलिक, व सलमान, मुन्ना, फरहान, सद्दाम, फैजान जैद पुत्रगण एहसान संचालित करते हैं, रसूलपुर धतरा के रहने वाले कुवरपाल, कल्याण, राम, राम गोपाल ने ईट भट्ठा स्वामियों और उनके साथियों पर आरोप लगाया कि 1 वर्ष पूर्व कुंवर पाल ने ईट खरीदने के लिए एडवांस के रूप में 1,30,000 हजार रुपए इन लोगों को जमा कराए, इसके अलावा चौखे से 50000, श्रीराम से

80000, कल्याण से 40000, जयपाल से 40000, रामगोपाल से 100000, बनवारी से 50000 जमा काराए, एडवांस के रूप में जमा कराई रकम की ईंटें नहीं दी, ग्रामीण कई बार ईटे देने का आग्रह करते रहे, लेकिन ईट भट्टा स्वामी और उनके साथियों ने एडवांस जमा कराई गई रकम की एवज में भट्टे से ईट नहीं उठवाई, बल्कि उल्टा उन्हें प्रताड़ित करने लगे, इन सभी लोगों ने आरोप लगाया है ईट भट्टा स्वामी और उनके साथी जान से मारने की धमकी देते हुए पूरी रकम हड़पना चाहते हैं, उनके खून पसीने की कमाई का रुपया पूरी तरह डकारना चाहते हैं, जब ईट भट्टा स्वामी और साथियों ने ईटे देने से साफ इनकार कर दिया,सभी ग्रामीणों ने मिलकर संयुक्त रूप से पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत को ईट भट्टा स्वामी व उनके साथियों के विरुद्ध अपना रुपया वापस करने अन्यथा ईंटें दिलाने और न देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है, उस समय 22 अप्रैल को शिकायती पत्र मिलने पर पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने तत्काल हयात नगर थाना पुलिस को उसी समय तत्परता के साथ कार्रवाई कर संबंधित के खिलाफ कठोर एक्शन लेने के निर्देश दिए थे,लेकिन हयात नगर थाना पुलिस पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत के आदेशों को ठेका दिखाते हुए इस मामले में 23 दिन गुजारने के बाद भी कार्रवाई नहीं कर पाई है ऐसे में ईट भट्टा स्वामी और उनके साथियों के हौसले बुलंद है,पीडि़त न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं, उनकी सुनने वाला कोई नहीं,पीड़ितों ने एक बार फिर पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत से मिलकर पूरे मामले में पुनः शिकायत करने का मन बनाया है।

संभल से खलील मलिक की खास रिपोर्ट