CORONA CASE decreased in India but deaths still exceed 4 thousand

देश में CORONA संक्रमण के गंभीर संकट के बीच पिछले 24 घंटो के दौरान 2,81,386 नये मामले सामने आये हैं और 3,78,741 लोगों ने इस महामारी को मात दी है। इस बीच छह लाख 91 हजार 211 लोगों को CORONA के टीके लगाये गये। देश में अब तक 18 करोड़ 29 लाख 26 हजार 460 लोगों का VACCINATION किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में तीन लाख 78 हजार 741 मरीज स्वस्थ हुए हैं , जिससे recovery दर 84.25 फीसदी हो गई है। अब तक दो करोड़ 11 लाख 74 हजार 076 लोग CORONA को मात दे चुके हैं। इस दौरान 2,81,386 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 49 लाख 65 हजार 463 हो गया। सक्रिय मामले 1,01,461 कम होकर 35 लाख 16 हजार 997 हो गये हैं।
इसी दौरान 4,106 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,74,390 हो गयी है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 14.66 प्रतिशत पर आ गयी है, वहीं मृत्युदर अभी 1.09 फीसदी है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 25903 कम होकर 4,70,595 हो गये हैं। इस दौरान राज्य में 59318 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद CORONA मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 48,26,371 हो गयी है।

By Monika