उझानी : विद्या मंदिर इंटर कालेज में अनिवार्य बालचर योजना के अंतर्गत भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में त्रिदिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर

का शुभारंभ हुआ। स्काउट गाइड को प्राकृतिक आपदाओं से जूझने की ट्रेनिंग दी गई।
प्रबंधक अतर सिंह यादव ने स्काउट ध्वज फहराकर

कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग बच्चों में देशभक्ति का जज्बा पैदा कर श्रेष्ठ नागरिक के रूप में तैयार करती है।


पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि स्काउटिंग बच्चों का अनुशासित वर्दीधारी संगठन है। जो बच्चों को संयम, सेवा और संस्कार सिखाती है।


प्रधानाचार्य शैलेंद्र यादव ने कहा कि युवा दिग्भ्रमित न हो अपनी शक्ति को पहचानें। युवा ही असंभव को संभव करने की सामर्थ्य रखते हैं।


शिविर में स्काउटिंग का इतिहास, नियम, प्रतिज्ञा के अलावा मरीज को ले जाने के तौर तरीकों की ट्रेनिंग दी गई।
इस मौके पर आर्येंद्र सिंह, रईस अहमद, रवि कश्यप,

दीपक शर्मा, राजेश, नाजिया, अर्शी, गार्गी जैन, खुशबू, गजेंद्र बाबू गुप्ता, एनपी सिंह आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर निर्दोष शर्मा