खैरथल-तिजारा14 मई ग्रीष्मकाल के दौरान आमजन को पेयजल की आपूर्ति नियमित रूप से मिल सके, इसके लिए जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने मंगलवार सुबह भोजपुर में जल जीवन मिशन योजना के तहत दिए गए कनेक्शन एंव शहरी जल योजना खैरथल की पेयजल सप्लाई के दौरान औचक निरीक्षण किया I

पेयजल सप्लाई के दौरान जिला कलक्टर ने विभिन्न वार्डों के स्थानीय निवासियों से वार्ता कर आपूर्ति के समय अंतराल, प्रेशर आदि जानकारी ली। उन्होंने बाल्मिक बस्ती की सप्लाई चेक की वाल्व में लीकेज पाए

जाने पर कनिष्ठ अभियंता को आज ही वाल्व को सही करने के लिए निर्देश दिये गए I तत्पश्चात पार्षद मकान के समीप लीकेज पाए जाने पर जिला कलक्टर ने कनिष्ठ अभियंता और सहायक अभियंता को फटकार लगाई तथा उन्हें समस्त जगह की सप्लाई चेक करने के निर्देश दिए I

जिला कलेक्टर ने शहरवासियों द्वारा 92 नंबर फाटक के नलकूप में पानी कम होने की शिकायत होने पर टैंकर भेजने के लिए निर्देश दिए गए I इसके पश्चात कलक्टर द्वारा शहर में हरसोली रोड से आ रहे पानी के नलकूपों का भी निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात उन्होंने जल जीवन मिशन योजना भोजपुर का निरीक्षण किया गया।

जिसमें ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि उन्हें जल जीवन मिशन के तहत 100% कनेक्शन जलदाय विभाग ने दे दिए है और योजना का संचालन ग्राम वासियों द्वारा जन सहयोग से किया जा रहा है I लेकिन वर्तमान में मोटर जल गई है जिसे ग्राम वासियों द्वारा ही सही कराया जा रहा है I जिस पर कलक्टर द्वारा अधीक्षण अभियंता धर्मेंद्र यादव को ग्राम वासियों की तकनीकी सहायता करने के लिए निर्देशित किया गया I

जिला कलक्टर ने उपभोक्ताओं एवं आमजन से अमूल्य पानी को व्यर्थ बहने से रोकने और घरों के आगे पानी छिड़कने आदि से बचने के लिए सहयोग करने का निवेदन भी किया।

निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता धर्मेंद्र यादव सहायक अभियंता सीताराम और कनिष्ठ अभियंता सुनील यादव मौजूद रहे I

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा