इस्लामनगर। कस्बा के दुकानदार और व्यापारियों ने डाक के माध्यम से जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र भेजकर शनिवार को साप्ताहिक बंदी का सख्ती से पालन कराने की मांग की है। कस्बे में शासन की ओर से साप्ताहिक बंदी का दिन शनिवार घोषित है, लेकिन श्रम विभाग की लेट लतीफी के कारण साप्ताहिक बंदी लागू नही हो रही है। जबकि अधिकतर दुकानदार बंदी के पक्षधर हैं और कुछ इसका उल्लंघन करते हैं। इसी कारण अन्य दुकानदार भी मजबूरीवश दुकान खोलते हैं। नगर के काफी लोगो ने एक प्रार्थना पत्र पर अपने हस्ताक्षर करके साप्ताहिक बंदी को सख्ती से लागू कराने के लिए जिलाधिकारी को लिखित शिकायत भेजी है। शिकायत में उहोंने कहा है की साप्ताहिक बंदी को पूर्णरूप से लागू की जाए। प्रशासन द्वारा शनिवार के दिन साप्ताहिक बंदी के आदेश दिये गये थे, परन्तु कस्बा इस्लामनगर में साप्ताहिक बंदी के दिन पूर्णयतःप्रतिष्ठन खुले रहते है, और प्रशासन द्वारा किसी भी तरह की कोई भी कार्यवाही नहीं की जाती है। अधिकारियों के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। व्यापारियों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मांग की है,की प्रशासन द्वारा निश्चित दिन शनिवार को पूर्णतय साप्ताहिक बंदी का पालन कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया जाए। शिकायतकर्ता अनिल कुमार,आशु, आरिफ,राजीव मित्तल,बूंदा मिस्त्री,रामपाल,अमित,विकास गुप्ता,हारून खान,ग्रीस चंद्र,मुबारिक मालिक,शंकर जी,रिजवान खान,रामबाबू,गगन गुप्ता,महेश चंद,सोनू गुप्ता,नेत्रपाल,तस्लीम मालिक,भोला गुप्ता,संजीव कुमार,यशु गुप्ता,मुस्तकीम समेत आदि लोग शामिल रहे।
रिपोर्टर रंजीत कुमार