बदायूँ । उत्तर प्रदेश पारस रत्न सम्मान से शिक्षका को सम्मानित किया जाएगा
समाजसेवी संस्था पारस एजुकेशन सोसायटी उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में बरेली में आयोजित कार्यक्रम में 26 मई को बरेली के 16 शिक्षक जिसमें सरिता सागर, उच्च प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर विकास क्षेत्र आलमपुर जाफराबाद बरेली इनको शिक्षा क्षेत्र में यह सम्मान दिया जा रहा है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत तृतीय चरण की वोटिंग में आदर्श मतदान केंद्र उच्च प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर जनपद बरेली में आकर्षण का केंद्र रहा यह कार्य सरिता सागर द्वारा बड़ी लगन और ईमानदारी के साथ किया गया इनका विद्यालय एक आदर्श विद्यालय के रूप में प्रेरणा का केंद्र बना हुआ है। इनके अलावा मीनू चौधरी ,जाकिर हुसैन, नीलम सक्सेना ,गीतांजलि बष्णै, अभिषेक अग्निहोत्री, शशि वाला जौहरी, शशि रानी सिंह, रचना शर्मा कुसुम ,दीप्ति सक्सेना ,डॉ अमित शर्मा, प्रदीप तोमर, राखी गंगवार, राजेश कुमारी यादव ,बीना शर्मा ,राजपाल, बरेली से तथा बरेली में उत्तर प्रदेश पारस रत्न में सम्मान 2024 से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में योगदान देने हेतु दिया जाएगा सभी शिक्षक अपने-अपने क्षेत्र में छात्रों के हित के लिए विशेष रूप से प्रयासरत हैं इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से भी 111 शिक्षक साहित्यकार एवं खिलाड़ी सम्मानित होंगे।