तिजारा। पावटी गांव के निकट स्थित टेरा सिटी 1 के रेजिडेंट्स ने बिल्डर के खिलाफ मनमाने ढंग से मेंटेनेंस चार्ज बढ़ाने को लेकर एवं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करने को लेकर आक्रोश रैली और धरना प्रदर्शन किया। आर डब्लू एस के उपाध्यक्ष नाहर सिंह ने बताया कि बिल्डर के द्वारा मनमाने ढंग से मेंटेनेंस चार्ज बढ़ाया गया है, जबकि सोसाइटी में मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही। क्लब और स्विमिंग पूल का पैसा लेने के बाद भी अभी तक बनाया नहीं गया है, एवं
एसटीपी शुरू नहीं हुई है, जिसकी वजह से सीवरेज का गंदा पानी सोसाइटी में ही डाला जा रहा है। जिसके कारण रेजिडेंस को गंदी बदबू और बीमारियां फैल रही है। सोसाइटी में बाउंड्री वॉल टूटी हुई है, तथा सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगाए गए हैं जिसकी वजह से सोसाइटी में लगातार चोरियां हो रही है। साथ ही सोसायटी की लिफ्टिंग खराब पड़ी है, लिफ्टों की लाइट, पंखे, बैटरियां खराब है, इस स्थिति में लिफ्ट में बच्चे फंस जाते हैं। साथ ही मेंटेनेंस एजेंसी के कर्मचारी रेजिडेंस के साथ बदसलूकी करते हैं। इस मौके पर आर डब्लू एस अध्यक्ष महेंद्र हुड्डा, सेक्रेटरी सुनील मनी, सदस्य गण प्रदीप, जोगिंदर तथा अन्य सभी रेजिडेंस उपस्थित रहे।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा