सम्भल। हयात नगर थाना क्षेत्र के रसूलपुर मोहल्ला ललता देवी के थान उत्तर में बिना परमिशन के आम के बाग में हरे भरे पेड़ों को काटे जा रहा हैं। दरअसल हम आपको बताते चलें हयात नगर थाना थाना प्रभारी संत कुमार और वन विभाग के आला अधिकारियों को कानों कान भनक भी नहीं होने दी है विस्तार से कटान चल रहा है इससे पहले भी 10 या 12 दिन पहले भी कटान किया गया है, इस क्षेत्र में लगातार अवैध कटान किया जा रहा है पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर अवैध कटान का धंधा अभी भी जारी है, एक तरफ तो हयात नगर थाना पुलिस अवैध कटान की बात से अनजान बन रही है लेकिन दूसरी तरफ हयात नगर थाना पुलिस कार्रवाई भी नहीं कर रही है, तभी दबंग आम के बाग में हरे-भरे पेड़ों का कटान कर रहे हैं, वन विभाग पूरी तरह से इस मामले पर पर्दा डालने की कोशिश में लगा हुआ है नियमों को ताक पर रखकर अवैध कटान का धंधा किया जा रहा है और आम के बाग में हरे भरे पेड़ों की हत्या की जा रही है,पर्यावरण की दृष्टि से अवैध कटान के धंधे को रोकना अति आवश्यक है।इस खबर में जब हमारे संवाददाता खलील मलिक ने मौके पर जाकर जानकारी करी बाग मालिक अरविंद चौधरी के सहयोगी वीरू सिंह ने बताया 12 दिन पहले हयात नगर थाना पुलिस आई थी। हम ने बता दिया है हम पेड़ों को काट नहीं रहे हैं छाट रहे हैं रसूलपुर के मौजूदा प्रधान राजवीर से वर्जन लेने की कोशिश की उन्होंने साफ इनकार कर दिया है कहा यह मामला मेरे गांव का है मैं अपने गांव वासियों के खिलाफ अपना वर्जन नहीं दे सकता हूं

संभल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट