जाने पर ग्राम पंचायत अधिकारी ने पत्र भेजकर जन सूचना देने के लिए साढे तीन हजार रुपये याची को देने का आदेश दिया है।संपर्क करने पर ग्राम पंचायत अधिकारी सतीश कुमार आग बबूला हो गया।और अपना वर्जन देने की बजाय अनर्गल बाते करते हुए फोन काट दिया क्षेत्र के गांव बुधऊ दलेलगंज निवासी करनसिंह पुत्र रामपाल निवासी ग्राम पंचायत बुधऊ दलेलगंज ने जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत वर्ष 2022-23एवं 2023-24 के आय व्यय का ब्योरा मांगा था तथा 50/रुपये का पोस्टल आर्डर लगाया था तथा जन सूचना अधिकारी खंड विकास अधिकारी उसावां को पत्र प्रेषित किया था।उसके बाद सीधे ग्राम पंचायत अधिकारी ने नियमों को ताक में रखकर 3500/जमा करने का आदेश जारी कर दिया तथा जन सूचना मांगने वाले याची पर भी दबाव बनाना शुरू कर दिया है याची करन सिंह का आरोप हैकि ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी ने मिलकर एक बडा घोटाला किया है और इसी को छिपाने के लिए सूचना देने में टालम टोल की जा रही है।
याची ने तत्काल मुख्य विकास अधिकारी से संज्ञान लेकर कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्टर रामू सिंह