कादरचौक सीएससी के सामने एसबीआई बैंक बिजली की चपेट से एटीएम जलकर हुआ राख सूचना मिलते ही पहुंचे थाना अध्यक्ष उदयवीर सिंह आग पर काबू पाया

ग्रामीणों ने बाल्टी से पानी भरकर आग को बुझाया एसबीआई के एटीएम में लगी आग लाखों रुपए जल कर हुए राख

कादरचौक। थाना क्षेत्र में दिन शनिवार को सुबह करीब 5:00 बजे भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में अचानक आग लग गई । मीटर में आग लगने से एटीएम मशीन में भी आग लग गई। जिसके कारण आग ने भयंकर रूप ले

लिया तभी इसकी सूचना थाना कादरचौक पुलिस को दी गई पुलिस ने फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी जब तक पुलिस ने लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने की कोशिश की। आपको बता दें की कस्बा कादरचौक में

उसैहत रोड पर भारतीय स्टेट बैंक की शाखा है जिसमें शनिवार 11 मई को सुबह 5:00 बजे अचानक एटीएम में आग लग गई एटीएम में आग लगने से एटीएम के अंदर रखे सामान भी जल गया। करीब 1 घंटे तक आग

को जलती हुई देख आसपास के लोगों ने थाना कादरचौक थाना प्रभारी उदयवीर को सूचना दी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मयफोर्स के साथ बैंक पर पहुंचे और वहां पर खड़े लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने

की कोशिश करने लगे तभी आंधे घंटे बाद आग बुझाने वाली फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई और उन्होंने आग को बूझाकर मामला शांत किया। मौजूद लोगों ने इसकी सूचना बैंक मैनेजर गौरव त्रिपाठी को दी

सूचना मिलते ही शाखा प्रबंधक भी घटना स्थल पर पहुंच गए उन्होंने इसकी सूचना बैंक के उच्च अधिकारियों को दी।
शाखा प्रबंधक गौरव त्रिपाठी ने बताया कि एटीएम में करीब 11-12 लाख रुपए थे। जो जलकर राख हो गए

और यह आग बिजली सर्किट होने से लगी है। जिसमें एटीएम पूरी तरीके से जलकर ख़ाक हो गया गनीमत यह रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह