Fierce firing on two sides, spread panic

बदायूं जिले के कस्बा ककराला में लूट की कोशिश के बाद दो पक्षों में हुई जमकर फायरिंग आलापुर थाना क्षेत्र का कस्बा ककराला आए दिन गैंगवार को लेकर सुर्खियों में रहता है। कई दिनों पहले दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया था। इसमें कई लोग घायल हुए थे। रविवार की रात आलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा ककराला में रविवार रात लगभग 11:00 बजे शाहनवाज, रेहान, मुसारिक, शाहरुख अन्य तीन साथियो के साथ मिलकर घात लगाए बैठा था। बहा से निकल रहे चांदमियाँ पुत्र नबिआलम की बाइक बीच रास्ते में रोककर लूट की बारदात अंजाम देने की कोशिश की । चांदमियां अपनी पत्नी के साथ ईदमिल कर अपनी ससुराल से घर से वापस आ रहा था तभी शाहनवाज,रेहान, मुसारिक, शाहरुख और उसके साथियों ने उसके साथ लूटपाट करना चालू कर दिया जब उसका विरोध चंदमिया और उसकी पत्नी ने किया तो शाहनवाज और उसके साथियों ने उनके साथ मारपीट करते हुए फायरिंग कर दी जब इसकी सूचना चांदमियां के परिवार वालों को लगी तो वह सब शहनवाज और उनके साथियों के घरवालों से इसकी शिकायत करने गए जिस पर शाहनवाज और उसके साथियों के परिवार वालों ने चांदमियां के घर पर धावा बोल दिया और मारपीट करते हुए घर में तोड़ा फोड़ी कर दी, जिससे दोनो पक्ष आमने सामने आ गए । दोनों पक्ष के लोग अवैध अस्लो के साथ मौके पर पहुंच गए। इस बीच कई राउंड फायरिंग की गई। फायरिंग के होने से रेहान समेत दो लोग गोली लगने से घायल हो गए. गोलियों की गूंज से कस्वे में दहशत का माहौल है

बही चांद मियाँ पक्ष ने अपने घर पर दूसरे पक्ष द्वारा लूट की घटना को भी अंजाम देने की बात कही.

घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई। सूचना पर अलापुर इंस्पेक्टर ओपी गौतम पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस के पहुंचने से पूर्व दोनों पक्ष के लोग फरार हो गए, लेकिन उन्हें रेहान और दूसरा घायल मौके पर मिल गए। पुलिस ने दोनों घायलों को अपने वाहन से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है और घटना की छानबीन में जुट गयी है.

बदायूं से संवाददाता लवकेश गुप्ता की रिपोर्ट

By Monika