पुलिस ने कार चालक को लिया हिरासत में
शराब के नशे में था कार चालक
कुंवर गांव ।घटना कुंवर गांव थाना क्षेत्र के गांव दुगरइया के पास की है । जहां बदायूं की तरफ से आ रहे टैंपो में आंवला की तरफ से रांग साइड आ रही बेकाबू कार ने सामने से जबरदस्त टक्कर मार दी जिसमें टैंपो सवार तीन महिलाएं टैंपो चालक सहित पांच लोगों गंभीर रुप से घायल हो गए । मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर कार को कब्जे में लिया है ।
हादसा कुंवर गांव थाना क्षेत्र के गांव दुगरइया के नजदीक हुआ शुक्रवार शाम चार बजे टैंपो चालक रामभान सोंलकी पुत्र सत्यपाल सोलंकी निवासी यूसुफ नगर बदायूं से सवारियां लेकर कुंवर गांव जा रहे थे ।जहां आंवला की तरफ से रांग साइड आ रही बेकाबू कार सवार ने टैंपो में सामने से जबरदस्त टक्कर मार दी हादसा होते ही टैंपो में चीख-पुकार मच गई । जिसमें बैठे टैंपो चालक रामभान सोंलकी पुत्र सत्यपाल सोलंकी
निवासी यूसुफ नगर, कुंवर गांव निवासी संगीता गुप्ता पत्नी प्रेमशंकर गुप्ता, तसलीम पुत्र इदरीस, अलीगंज निवासी माया देवी पत्नी नन्हे गुप्ता,उनकी बेटी वर्षा गुप्ता पुत्री पवन गुप्ता निवासी अलीगंज थाना अलीगंज गंभीर रूप से घायल हो गए ।कार चालक टक्कर मारते हुए खाई में घुस गया मौके लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई । जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। कार चालक
बदायूं के मोहल्ला लोटनपुरा रहने वाला दीपक पुत्र हरीश है जो हादसा होने के बाद भागने की फिराक में था। जहां पुलिस ने कार चालक को डायल 112 गाडी नम्बर 1284 में छुपा दिया दिया। जब टैंपो चालक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए उनके आक्रोशित होने पर डायल 112 पुलिस ने कार चालक को थाना पुलिस को सुपुर्द किया। डायल 112 पुलिस कर्मियों ने बताया कार चालक शराब के नशे में था ।जिसे थाने पहुंचा दिया है ।