तिजारा के गोठड़ा गांव में गत रात्रि पुलिस चौकी के सामने और बगल में करीब 6 दुकानों के ताले तोड़ कर हजारों रुपए का सामान चुराकर रफू चक्कर हो गए। आपको बता दें कि गोठड़ा गांव में करीब 2 साल से किशनगढ़ कोटकासिम मार्ग पर पुलिस चौकी गोठडा बस स्टैंड पर बनी हुई है, लेकिन चौकी का कोई भी

फायदा ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। कुछ दिन पहले भी गांव में चोरी की वारदात हो चुकी है, जिसका अभी तक पुलिस द्वारा कोई भी सुराग नहीं लगा है। ग्रामीणों द्वारा पुलिस में रिपोर्ट देने के बाद भी चौकी पर जाब्ते की भारी कमी है। ग्रामीणों ने बताया है की चौकी इंचार्ज लालचंद कांस्टेबल रात्रि में ड्यूटी पर आता है साथ ही

राज वीरेंद्र बेल्ट नंबर 381 रात्रि में ड्यूटी पर मौजूद होने के बावजूद यह घटना घटित हुई है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है, एवं ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से जल्द ही चोरों को पकड़कर सामान जप्त करने की मांग की है। दुकानों के ताले टूटने वाले दुकानदारों के नाम है बलवंत पुत्र प्रकाश चंद किराना स्टोर, सोनू पुत्र सुभाष सेन हेयर सैलून, देवेंद्र पुत्र राम

सिंह इनवर्टर बैटरी वाले, हरि पुत्र मंगतू राम किराना स्टोर, बिसंबर दयाल सिंह नाई की दुकान, संदीप पुत्र बाबूलाल यादव इनवर्टर बैट्री इन सभी दुकानों में चोरी की घटनाएं घटित हुई है, और हजारों रुपए के सामान की चोरी।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा