Bullying of the bullies in Etah

एटा में दबंगो के होशले बुलन्द होते जा रहे है जहां कोतवाली मिरहची क्षेत्र के श्योराई गाँव का मामला है जहाँ एक महिला संगीता सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुये.बता दे मकान कब्जाने की पुरानी रंजिश को लेकर दबंगो ने बेरहमी से उनकी मारपीट की
पीड़ित अपने घायल पिता को रिक्शे में रखकर पहुचा एसएसपी कार्यालय, लगाई न्याय की गुहार, आपको बता दें कई दिन बीत जाने के बाद भी थाना पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की बल्कि पीड़ित पक्ष के परिजनों को ही बंद करके धारा 151 में कर चालान दिया. वही आरोपी अभी भी पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहे है.
इस पुरे घटनाक्रम में बृजकिशोर, राजेश,प्रशांत, गोपाल,टिंकू सहित 7 लोगों पर लाठी डंडों,सरियों से पीटने का आरोप है.

एटा से संवाददाता आर.बी.द्विवेदी की रिपोर्ट

By Monika

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini