Cheetah attacked 2 people applying water in field

यूपी के बरेली में चीते का आतंक, दो लोग घायल बरेली का सीमावर्ती क्षेत्र मीरगंज के हेमराजपुर की घटना जंगलों से घिरा होने के कारण अक्सर यहां जंगली जानवर आ जाते हैं. और आंतक मचाते हैं.यूपी के बरेली में पिछले सात दिनों से चीता ने आतंक मचा रखा है. पहाड़ के जंगलों से भटक कर आये इस चीते की दहशत के चलते आस पास गांव के लोग घरों में कैद होकर जाग-जाग कर रात गुजार रहे हैं.खादर इलाके में चीते ने रविवार दोपहर में खेतों पर पानी लगा रहे थे किसानों पर झाड़ियों में से निकलकर हमला कर दिया जिसमें दो लोगों को गंभीर रूप से घायल हो गये.पास के खेतों पर काम कर रहें किसानों ने चीख पुकार की आवाज सुनी तो देखा कि चीता धर्मपाल सिंह पर हमला कर रहा था देखते ही फावड़ा लेकर दौड़े चन्द्र पाल को भी चपेट में ले लिया जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

खादर इलाका ज्यादातर जंगलों से घिरा हुआ है जिससे अक्सर यहां जंगली जानवर आ जाते हैं.और खेतों पर काम करने वालें किसान इनके शिकार हो जाते है।कई बार क्षेत्र के लोग वन विभाग में शिकायत कर चुके है पर नतीजा यह हुआ कि वन विभाग के कर्मचारी खाना पूर्ति करके चले जाते है और किसानों से सर्तक हो जाने की हिदायत दे जाते है

बरेली से संवाददाता नंदकिशोर के साथ अंश माथुर की रिपोर्ट

By Monika

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini