कमिश्नर सौम्या अग्रवाल,आईजी राकेश सिंह , व प्रेक्षक ने लिया पोलिंग पार्टी रवानगी के कार्यों का जायजा, भी आवश्यक दिशा निर्देश

बरेली मंडल की कमिश्नर सौम्या अग्रवाल व सामान्य प्रेक्षक के के सुदामा राव ने सोमवार को मंडी समिति में बनाए गए पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल का निरीक्षण किया | उन्होंने की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिए वह की गई व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए उन्होंने पुलिंग पार्टी कार्मिकों से वार्ता कर उनका आत्मबल बढ़ाया| इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने की गई व्यवस्थाओं के संबंध में उन्हें विस्तार से अवगत कराया

लोकसभा क्षेत्र में कुल 2117 बूथों पर 20,07,201 मतदाता अपने वोट का करेंगे इस्तेमाल..

लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में मंगलवार को मतदान होना है। रविवार को चुनावी प्रचार का आखिरी दिन था । रविवार शाम छह बजे के बाद चुनाव प्रचार पर रोक लग गई। साथ ही आज से पोलिंग पार्टियों की रवानगी हुई
लोकसभा क्षेत्र में कुल 2117 बूथों पर 20,07,201 मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे। पुलिस और प्रशासन ने सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिले के साथ ही दूसरे जिले की पुलिस फोर्स और अर्धसैनिक बलों ने यहां डेरा डाल दिया है। इसके साथ ही जिले की सीमाएं बैरियर लगाकर सील कर दी गईं हैं।

मंडी समिति से मतदेय स्थलों के लिए 2117 पोलिंग पार्टियों की हुई रवानगी..

वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने बताया ने कि चुनाव संपन्न कराने के लिए आज सुबह सात बजे से ककराला रोड स्थित मंडी समिति से मतदेय स्थलों के लिए 2117 पोलिंग पार्टियों की रवानगी हुई उन्होंने बताया कि विधानसभा बिसौली के लिए 455, बिल्सी के लिए 389, सहसवान के लिए 443, बदायूं के लिए 394 पोलिंग पार्टियों की रवानगी हुई है । वहीं विधानसभा गुन्नौर के लिए 436 पोलिंग पार्टियां संभल से रवाना हुई ।

संवेदनशील 408 बूथों पर रहेगी कैमरों की निगरानी


जिले में 408 संवेदनशील और 16 बूथ अतिसंवेदनशील हैं। इन बूथों पर वेबकॉस्टिंग का इंतजाम किया गया है। कलक्ट्रेट में कंट्रोल रूम बनाया गया है। कैमरों की निगरानी में वोट पड़ेंगे। पुलिस के अधिकारियों की कड़ी निगरानी रहेगी। पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान कड़ी चौकसी रखेंगे। अधिकारियों का दौरा भी ज्यादातर इन्हीं बूथ पर रहेगा। कहीं कोई गड़बड़ी होती दिखती है तत्काल पुलिस-प्रशासन एक्शन में आ जाएगा। यहां बता दें कि बूथ की सुरक्षा में 6000 पुलिसकर्मी, 4000 होमगार्ड, 32 कंपनी अर्धसैनिक बल और छह कंपनी पीएसी लगाई गई है। इसके अलावा 200 महिला कांस्टेबल की तैनाती की गई है।