वन विभाग कर परमिट होने की बात

कुंवर गांव । थाना क्षेत्र में हरे वृक्षों का कटान‌ रुकने का नाम नहीं ले रहा है । माफिया स्थानीय दलालों की सांठगांठ से धड़ल्ले से हरे वृक्षों का कटान कर रहे हैं जिसमें वन विभाग के अधिकारियों की संलिप्तता भी रहती है दो चार पेड़ों का परमिट जारी कर अधिक मात्रा में पेड़ कटवा दिए जाते हैं जिनके द्वारा क्षेत्र में हरे वृक्षों का कटान कराया जा रहा है ।


रामपुर क्षेत्र के लकड़ी माफिया ने दो दिन से कुंवर गांव थाना क्षेत्र के गांव बनेई और वनगवा के बीच जंगल में वर्षों पुरानी कीमती हरे नीम और जामुन आदि बाग से हरे पेड़ धड़ल्ले से काटे जा रहे हैं स्थानीय और बाहर के लकड़ी माफिया सांठगांठ करके क्षेत्र में खुलेआम हरे पेड़ों का जमकर कटान कर रहे हैं एक तरफ सरकार वृक्षारोपण करा रही हैं।


दूसरी ओर जिम्मेदार अधिकारी माफियाओं से मिल हरे पेड़ों का कटान करा रहे हैं।

इस संबंध में वन दरोगा अशोक का कहना की 20 पेड़ों की अनुमति है।
आखिरकार सवाल यह उठता है हरे पेड़ों का काटन के लिए अनुमति किसने दी है।