Important hearing will be held today in Allahabad High Court regarding the cases related to Corona
आज की सुनवाई में अदालत यूपी के ग्रामीण इलाकों में CORONAके बढ़ते संक्रमण को लेकर कोई बड़ा निर्देश जारी कर सकती है
UP में CORONA से जुड़े मामलों की मॉनिटरिंग कर रही इलाहाबाद हाईकोर्ट की Division बेंच में आज एक बार फिर सुनवाई होगी. यह सुनवाई दोपहर करीब 12 बजे video conferencing के जरिए होगी. आज की सुनवाई में अदालत यूपी के ग्रामीण इलाकों में CORONA के बढ़ते संक्रमण को लेकर कोई बड़ा निर्देश जारी कर सकती है.
पिछली सुनवाई में अदालत ने यूपी सरकार को हर जिले में 3 सदस्यीय Monitoring committee गठित करने का आदेश दिया था. अदालत ने इसके साथ ही पंचायत चुनाव में DUTY करने वाले मौत का शिकार हुए शिक्षकों व कर्मचारियों के परिवार वालों को मुआवजे की रकम 30 लाख से बढ़ाकर एक करोड़ रुपए किए जाने का भी निर्देश दिया था. यूपी सरकार HIGY COURT को ये जानकारी भी देगी
कल की सुनवाई के दौरान यूपी सरकार हाईकोर्ट के तत्कालीन जज जस्टिस वीके श्रीवास्तव की मौत के मामले में जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी गठित किए जाने के बारे में भी अदालत को जानकारी देगी. सुनवाई जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा और जस्टिस अजीत कुमार की डिवीजन बेंच में होगी.