खैरथल-तिजारा एक मई जिला कलक्टर डाॅ. आर्तिका शुक्ला के निर्देशानुसार बनाई गई परिवहन एवं उद्योग विभाग की संयुक्त टीम ने औद्योगिक से निकलने वाले अपशिष्ट पानी को भिवाड़ी की खुली नालियों में छोड़ते हुए दो टैंकरों सहित एक गाड़ी को भी जब्त किया।
महाप्रबंधक उद्योग एवं वाणिज्य विभाग भिवाड़ी एस एस खोरिया ने बताया कि संयुक्त जांच दल ने टैंकर में भरे अपशिष्ट पानी का सैंपल लेकर राजस्थान पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड भिवाड़ी की लैब में जांच हेतु भेजा गया। उन्होंने बताया इससे पूर्व भी औद्योगिक इकाई से निकले अपशिष्ट पानी को टैंकरों के माध्यम से खुले नालों में छोड़ती हुई एक इकाई को बंद कराया गया। उन्होंने यह भी बताया कि अवैध तरीके से औद्योगिक अपशिष्ट को खुले नालों में छोड़ने वालों पर निरंतर कार्यवाही रहेगी।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा