सम्भल । बहजोई लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता पूर्ण संपन्न करने के उद्देश्य से आज एंग्लो वैदिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहजोई में जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पूर्व में अनुपस्थित रहे एवं नवीन पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें सेक्टर

मजिस्ट्रेटों से कहा गया कि पीठासीन अधिकारी अपनी मतदान टोलियों के साथ समय पर बूथ पर पहुंच जाएं तथा बूथों पर क्या व्यवस्थाएं करनी है उसके विषय में भी जानकारियां दी गयीं। ईवीएम मशीन एवं आवश्यक दस्तावेज आदि को लेकर भी जानकारियां दी गयीं
मुख्य विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्र ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि मॉक पोल पर विशेष ध्यान दिया जाए ईवीएम मशीन कब बदलना है कब नहीं उसको लेकर भी जानकारी दी गयी और उन्होंने कहा कि अगर कोई कार्मिक पोलिंग पार्टियों में कम है तो उसके स्थान पर रिजर्व से ड्यूटी लगाई जाए ताकि मतदान का कार्य संपन्न हो सके। सेक्टर मजिस्ट्रेट से कहा कि चुनाव के समय भ्रमणशील रहते हुए समस्त संबंधित बूथों निरीक्षण करें चुनाव को से कुशल संपन्न करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देशित किया।


इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक वेदराम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर, भूमि संरक्षण अधिकारी ओंकार सिंह, आईटीआई प्रधानाचार्य चंदौसी एसके वार्ष्णेय एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट