सम्भल। बहजोई कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों की लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता पूर्ण संपन्न कराने के लिए बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि आज जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों का एंग्लो वैदिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहजोई में प्रशिक्षण कराया जाएगा आप सभी की चुनाव में अधिक महत्वपूर्ण भूमिका होती है अपने दायित्वों का पूर्णता: निर्वाहन करें। सभी मजिस्ट्रेटों को पोलिंग पार्टियों के दायित्वों को समझना भी आवश्यक है। मतदान से पूर्व 6 मई को पार्टी रवानगी की जाएगी जोकि नवीन पुलिस लाइन टिकटा रोड बहजोई से होगी।


अतः समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट समय से पार्टी रवानगी के स्थान पर पहुंचना सुनिश्चित करें तथा पोलिंग पार्टियां समय से अपने बूथों पर पहुंच जाएं तथा मतदान से संबंधित सामग्री भी बूथों पर अच्छे से पहुंच जाए इसको लेकर भी लगातार पोलिंग पार्टियों से संपर्क में रहेंगे। जिलाधिकारी ने सहायक निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पार्टी रवानगी स्थान पर पोलिंग पार्टियों को बैठने तथा मिलान के लिए पंडाल को सेक्टर वार बनवाना सुनिश्चित करेंगे। सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित करते हुए कहा कि पोलिंग पार्टियों के लगातार संपर्क में रहते हुए यह भी देखना सुनिश्चित करें कि रवानगी के स्थल पर पोलिंग पार्टियों समय से पहुंच रही है या नहीं किसी कारण बस अगर कोई पोलिंग पार्टी

समय से नहीं पहुंच पा रही है तो शीघ्र ही मुख्य विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए उसके स्थान पर रिजर्व से ड्यूटी लगाई जाए। ईवीएम मशीन एवं टेंडर बैलेट, एएसडी रजिस्टर,17 ए आदि को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देशित किया। सेक्टर मजिस्ट्रेट बसों की रवानगी करने से पहले पोलिंग पार्टियों के साथ बसों में पुलिस बल तैनात है या नहीं इसको भी प्रत्येक दशा में देख लें। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल के साथ ही बसों को बूथों के लिए रवाना किया जाए। सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित करते हुए कहा कि भ्रमण करते हुए पोलिंग पार्टियां बूथ पर पहुंची है या नहीं तथा बूथों का निर्माण हुआ है या नहीं उसे व्यवस्था को भी प्रत्येक दशा में देख लें बूथों के लिए आवश्यक फर्नीचर, महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइन के लिए बैरीकिडिंग का कार्य हुआ है या नहीं सभी व्यवस्थाओं को विस्तार पूर्वक देखना सुनिश्चित करें।


पीठासीन अधिकारियों द्वारा राजनीतिक एजेंटों की नियुक्ति को लेकर भी निर्देशित किया। मॉक पोल को लेकर भी निर्देशित करते हुए कहा कि मॉक पोल का कार्य समय से हो जाए यह भी सुनिश्चित किया जाए तथा मतदान प्रातः 7:00 बजे तक प्रारंभ हो जाना चाहिए। पोलिंग पार्टियां मतदान के उपरांत निर्धारित वाहनों ईवीएम मशीन एवं अन्य दस्तावेजों सहित निर्धारित स्थान पर जमा करेंगे। सेक्टर मजिस्ट्रेट को अगर कोई समस्या होती है तो वह संबंधित जोनल मजिस्ट्रेट एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी को सूचित करेंगे ताकि समस्या का शीघ्र समाधान किया जा सके वेब कास्टिंग, पोलिंग पार्टियों के दायित्व, एमपीएस एप को लेकर भी निर्देशित किया।


सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि बूथ पर निरीक्षण के समय विजिट सीट को भरना सुनिश्चित करेंगे बूथ के बाहर किसको बैठाना है उसको लेकर भी निर्देशित किया किसी भी दशा में बूथ पर फर्जी वोटिंग ना हो यह भी प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए।
अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा द्वारा भी पोलिंग पार्टियों को लाने ले जाने से संबंधित वाहनों को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देशित किया।


इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप वर्मा, अपर जिलाधिकारी सुशील कुमार चौबे, सहायक निर्वाचन अधिकारी चंदौसी नीतू रानी एवं संभल विनय कुमार मिश्रा तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी असमोली दीपक चौधरी एवं समस्त जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट