भिवाड़ी के बाईपास पर स्थित प्रॉपर्टी डीलर के एक ऑफिस पर करीब आधा दर्जन बदमाशों ने जमकर लूटपाट की एवं उत्पात मचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बदमाशों ने उत्पात मचाते हुए शराब ठेके के कलेक्शन के अलमारी में रखे हुए 190000 रुपए लूट लिए, एवं ऑफिस पर हमला कर बदमाशों ने जमकर तोड़फोड़ की साथ ही ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे डीवीआर सहित अन्य सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया। ऑफिस इंचार्ज कमल दायमा ने मिलकपुर गांव के बदमाशों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है। भिवाड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर अपराधियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा

Foods that Provide Long-Lasting Opt legume de plantat în mijlocul verii: agricultorii
slot gacor