आगामी माह से डोर टू डोर कलेक्शन से लेकर साइंटिफिक तरीके से कचरा निस्तारण प्रक्रिया को अपनाने के दिए निर्देश-जिला कलक्टर
खैरथल-तिजारा 30 अप्रैल जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर, जलदाय, समाज कल्याण, शिक्षा, सार्वजनिक निर्माण, विद्युत सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर शुक्ला ने सम्भावित मौसमी बीमारियों की रोकथाम, सार्वजनिक आवश्यक सेवाओं की सूचारू रूप से आपूर्ति, कानून व्यवस्था, विभागीय योजना, पेयजल आपूर्ति, समीक्षा बैठकों की अनुपालना रिपोर्ट, सीएमओ, सम्पर्क पोर्टल एवं जनसुनवाई में प्राप्त परिवादों के निस्तारण आदि की वर्तमान स्थिति एवं प्रगति की विभागवार समीक्षा की।
जिला कलक्टर शुक्ला ने अधिकारियों को किशनगढ़ बास व मुंडावर में प्राकृतिक जलाशय को चिन्हित कर उनके कैचमेंट एरिया से अतिक्रमण हटाने व अवरुद्ध नालों की सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने पालनहार योजना के लाभ से वंचित रहे विद्यार्थियों को योजना का लाभ दिलाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मौसमी बीमारियों की चर्चा करते हुए समय-समय पर अवरुद्ध गंदे नालो एवं इकट्ठे पानी में दवाइयों का छिड़काव करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पतालों में स्टाफ व उपकरणों की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने नगर परिषद आयुक्त खैरथल को शहरी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की विभाग के सभी स्तरों पर नियमित रूप से प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को आगामी माह से शहर के हर घर से कचरा लेने व इसके साइंटिफिक निस्तारण प्रणाली को अपनाई जाने के निर्देश दिए इसके साथ ही उन्होंने सेप्टिक टैंक क्लीनिंग एवं एफएसटीसी के सुचारू संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा