कुंवर गांव । गांवों में इन दिनों सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है अधिकांश गांवों में सफाई कर्मचारी सफाई करने नही पहुंच रहे हैं। अधिकतर सफाई कर्मचारी ब्लाक पर रहकर बाबूगिरी कर रहे या फिर माननीयों के यहां फाइलें पलट रहे हैं। और गांव की सफाई व्यवस्था राम भरोसे बनी हुई है ।
सालारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव करौतिया में ग्रामीणों के मुताबिक तैनात सफाई कर्मचारी डेढ़ माह से सफाई करने नही आ रहा है गांव की नालियां बजबजा रही हैं। गांव में गंदगी फैली हुई है मच्छर पनप रहे हैं ।ग्रामीणों

को संक्रमण रोग फैलने का डर सता रहा है । मंगलवार को ग्रामीणों ने खुद फाबड़ा और झाड़ू उठाकर सफाई करना शुरू कर दी । और गांव में सफाई कर्मचारी न आने से उसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और अधिकारियों से शिकायत कर सफाई कराने की मांग की ।इस संबंध में एडीओ पंचायत खालिद अली का कहना है कि शिकायत मिली है। सफाई कर्मचारी दो महीने से नहीं पहुंच रहा है। पिछले महीने का वेतन भी रोका गया था। इस माह का भी वेतन रोक दिया है कार्यवाही के लिए डीपीआरओ को लिखा है कार्यवाही लंबित है सफाई कर्मचारी हमेशा शराब के नशे में रहता है ।