सम्भल । बहजोई लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तथा पारदर्शितापूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से इस्लामनगर रोड बहजोई स्थित एंग्लो वैदिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में चल रहे पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों एवं द्वितीय तथा तृतीय मतदान अधिकारियों के तृतीय दिवस के प्रशिक्षण का आज जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा निरीक्षण किया गया।


जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण कक्ष में जाकर प्रशिक्षण का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने मॉक पोल के बारे में विशेष जानकारी प्राप्त की एवं प्रशिक्षित कार्मिकों से एएसडी वोट कैसे करें उसकी प्रक्रिया के विषय में भी जानकारी प्राप्त की एवं टेंडर वोट को लेकर भी जानकारी प्राप्त की।


जिलाधिकारी ने 17ए,17सी को लेकर समस्त कार्मिकों से जानकारी प्राप्त की एवं निर्देशित करते हुए कहा कि अमिट स्याही कैसे लगाएंगे उसके विषय में मास्टर ट्रेनरों से विशेष रूप से जानकारी प्राप्त कर लें।
बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर ने बताया कि आज हुए प्रशिक्षण में प्रथम पाली में 960 मतदान कार्मिकों में से 21 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए जबकि द्वितीय पाली

में 960 मतदान कार्मिकों में से 25 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जो लोग अनुपस्थित पाए गए हैं उनके विरुद्ध कार्यवाही संज्ञान में लायी जाएगी।
अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुशील कुमार चौबे ने

बताया कि आज फैसिलिटी सेंटर से मतदान कार्मिकों द्वारा कुल 202 ईडीसी( इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट- चंदौसी-28, असमोली-17, सम्भल-11, गुन्नौर- 46) प्राप्त किए गए जबकि पोस्टल बैलेट के माध्यम से कुल 320 लोगों ने मतदान किया ( चंदौसी- 111,असमोली-76, सम्भल-62, एवं गुन्नौर- 71)


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुशील कुमार चौबे, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक वेदराम,भूमि संरक्षण अधिकारी ओंकार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर

,आईटीआई चंदौसी के प्रधानाचार्य एस. के वार्ष्णेय सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट

Atklāj lielākās kļūdas virtuvē: IQ tests 5 sekundēs Kvass: īpaši sarežģīta optiskā Divu lauvu atšķirība: asas acis, Ģēnijs spēj atklāt 4 sievietes gudrā optiskajā ilūzijā: noslēpums Vijoles spēle: ļoti viegls IQ tests 3 zvaigznes 6 sekundēs: tikai Īstais detektīvs: atklājot 3 atšķirības starp pūcēm Prātā neskaidra izlikšanās: jums 7 sekundes Tikai cilvēki Šī mīkla salauzīs jūsu smadzenes: atrisiniet Sarežģīta optiskā ilūzija: 6 dzīvnieki, kas paslēpti dārzā Neparastā uzdevuma risinājums: atrast 3 atšķirības
slot gacor