प्रकृति की गोद में है स्वर्ग : संजीव
–तीसरे दिन की हेड़ाखान और गदेरा की हाईक
बदायूँ : शीतलाखेत अल्मोड़ा में चल रहे नेचर स्टडी कम ट्रेनिंग कैंप के तीसरे दिन स्काउट गाइड ने घनें जंगलों के बीच गदेरा और हेड़ाखान बाबा की मंदिर की।
पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि
पहाड़ियों वादियों में, घने जंगलों में कम से कम साधनों में सुव्यवस्थित जीवन जीने की कला सीखने को मिलती है। प्रकृति की गोद में ही स्वर्ग है।
कैंप की लीडर आफ द कोर्स सितारा त्यागी, ट्रेनर अजय कुमार, मोहित कुमार, शीतलाखेत केंद्र प्रभारी त्रिवेंद्र
कुमार के मार्गदर्शन में स्काउट, गाइड और शिक्षकों ने पहाड़ों की वादियों, घनें जंगलों के बीच हाईक की। स्काउट गाइड को विभिन्न औषधीय पौधों की जानकारी दी गई। हाईक बोहरा स्टेट स्थित भारत स्काउट गाइड शीतलाखेत, अल्मोड़ा प्रशिक्षण केंद्र से शुरू हुई। प्रकृति
के नजदीक स्काउट गाइड को जीवन जीने की कला सिखाई गई। नेचर स्टडी कैंप में बदायूं, बरेली, पीलीभीत, मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल जिले के 115 स्काउट गाइड प्रतिभा कर रहे हैं। जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार अहमद के नेतृत्व में जिले से
112 सदस्यों की टीम शीतलाखेत अल्मोड़ा में प्रतिभा कर रही है। इस मौके पर सुनीति यादव, शीतल, मेघा पाठक, रेनू, अर्जुन मौर्या, करन मौर्य, हिमांशु, रूपेंद्र आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर निर्दोष शर्मा