कुंवरगांव । अभी हाल ही में हुए पंचायती चुनाव में नवनिर्वाचित हुए प्रधानों की अभी शपथ तक नहीं हुई है लेकिन नवनिर्वाचित प्रधानों ने गांवों में अपनी दबंगई दिखाना शुरू कर दी है कहीं वोटों के लेकर लड़ाई झगडे़ हो रहें हैं तो कहीं किसी ने पक्ष में वोट नहीं दिया तो नवनिर्वाचित प्रधान उसको अपनी दबंगई दिखा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कुंवर गांव थाना क्षेत्र के गांव फकीराबाद का सामने आया है । जहां फकीराबाद निवासी वीरावती पत्नी वीरेंद्र के घर के पास काफी पुराना एक सरकारी हैंडपंप लगा था जिसको वीरावती ने पूर्व प्रधान की सहमति से अपने निजी खर्चे से लगवाया था ।जिसको गांव में हुए नवनिर्वाचित प्रधान अपनी दबंगई के वल पर चुनावी रंजिश मानते हुए जब से चुनाव जीता है तभी से वीरावती के घर पर पहुंचकर हैंडपंप उखड़वाने की धमकी दे रहा है । जहां शुक्रवार शाम को नवनिर्वाचित प्रधान ने तो हद ही कर दी जहां वह अपने साथियों के साथ महिला के घर पर पहुंचकर गाली गलौज करने लगा‌ और महिला का हाथ पकड़कर वाहर खींच लिया । जिससे महिला के आंख के पास चोट भी लगी है । और उसके बाद कुछ लोगों को लगाकर हैंडपंप को उखड़वा लिया ‌।जिसके बाद घटना की तहरीर महिला ने थाने में दी है पुलिस मामले में कोई भी सुनाई नहीं कर रही है । महिला परेशान है ।

इस संबंध में थाना प्रभारी रवि करन सिंह का कहना है प्रथमदृष्टया मामला झूठा है महिला ने नल उखड़वा कर पूर्व प्रधान को दे दिया है और आरोप नवनिर्वाचित प्रधान पर लगा रही है ।