जिले के स्काउट गाइड शीतलाखेत अल्मोड़ा की दुर्गम पहाड़ियों में ले रहे प्रकृति का ज्ञान

प्रदेश स्तरीय शिविर में जिले से तीन गाइड, चार स्काउट कर रहे हैं।

बदायूँ : शीतलाखेत अल्मोड़ा में चल रहे प्रदेश स्तरीय नेचर स्टडी कम ट्रेनिंग कैंप के दौरान स्काउट गाइड प्रशिक्षकों ने साहस का परिचय दिया। पहाड़ियों के दुर्गम रास्तों होते हुए स्काउट गाइड ने एडेश्वर महादेव और पाषाण देवी की हाईक की।


स्काउट संस्था के पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि प्रकृति की गोद में संजीवनी की अनुपम उपहार मिलता है। जिला संगठन कमिश्नर मु.असरार के साथ राजकीय इंटर कालेज की सुनीती यादव, गाइड शीतल, रेनू, मेघा पाठक, दमयंती राज आनंद राजकीय

महाविद्यालय बिसौली के रोवर अर्जुन मौर्य, करन शाक्य, रुपेंद्र मौर्य, एनए इंटर कालेज बिल्सी हिमांशु प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र शीतलाखेत अल्मोड़ा पहुंचे हैं।
लीडर आफ द कोर्स सितारा त्यागी,
सेंट्रर इंचार्ज त्रिवेंद्र कुमार, ट्रेनर अजय कुमार, मोहित कुमार ने स्काउट गाइड को हाईक कराकर पहाड़ी की

वादियों में दुर्गम रास्तों से होते हुए एडेश्वर महादेव मंदिर और पाषाण देवी मंदिर के अलावा अन्य प्रकृति के नजदीक मनोहारी दृश्य स्थलों के नजदीक ले गए। स्काउट गाइड को विभिन्न औषधीय पौधों की जानकारियां दीं गईं। इस प्रदेश स्तरीय नेचर स्टडी कम ट्रेनिंग कैंप में 100 से अधिक स्काउट, गाइड, शिक्षक प्रतिभा कर रहे हैं।

रिपोर्टर निर्दोष शर्मा