सामान्य प्रेक्षक एवं जिलाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण स्थल का किया निरीक्षण एवं दिए आवश्यक दिशा निर्देश
मतदान के समय अगर कोई कमी पाई गई तो मास्टर ट्रेनरों पर होगी कार्रवाई जिलाधिकारी सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कार्मिक समय से पहुंचे प्रशिक्षण स्थल पर जिलाधिकारी
सम्भल। बहजोई लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तथा पारदर्शितापूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त मा0 सामान्य प्रेक्षक अमित कुमार एवं जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष बंसल द्वारा उत्तर प्रदेश स्टेट वेयरहाउस बहजोई में चल रहे ईवीएम कमिशनिंग के कार्य का निरीक्षण किया एवं सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित को सुरक्षा आदि को लेकर आवश्यक दिशा निर्देशित किया।
इसके उपरांत माननीय सामान्य प्रेक्षक एवं जिलाधिकारी द्वारा इस्लामनगर रोड बहजोई स्थित एंग्लो वैदिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में चल रहे पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों एवं द्वितीय तथा तृतीय मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया तथा फैसिलिटी सेंटर पर चुनावी ड्यूटी में लगे मतदान कार्मिकों के मतदान से संबंधित पोस्टल बैलेट एवं ईडीसी के विषय में विधानसभा वार लगे कैंपों पर जाकर जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देशित किया।
उसके पश्चात प्रशिक्षण दिये जा रहे कक्षों में जाकर प्रशिक्षण का जायजा लिया एवं सामान्य प्रेक्षक द्वारा मॉक पोल एवं मशीनों के रिप्लेसमेंट तथा मॉक पोल के पूर्व एवं बाद में क्या करना है ,आदि के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कार्मिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करें तथा मतदान की गोपनीयता का भी ध्यान रखें। प्रशिक्षण को गंभीरता से लें जिससे चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष एवं पारदर्शिता पूर्ण संपन्न हो सके।
जिलाधिकारी ने कार्मिकों से कहा कि चुनावों से संबंधित
हैंडबुक का अच्छे से अध्ययन करें तथा मॉक पोल के दौरान बैलेट यूनिट अगर खराब हो जाए तब क्या करना है क्या नहीं करना है ।उसके विषय में भी जानकारी प्राप्त की जिलाधिकारी ने मास्टर ट्रेनरों को निर्देशित करते हुए कहा सभी कार्मिकों को अच्छे से प्रशिक्षित करें ताकि चुनाव अच्छे से संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान अगर कोई कमी देखने को मिली तो मास्टर ट्रेनरों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक कक्षों में कार्मिकों की उपस्थिति दो वार ली जाए तथा प्रशिक्षण स्थल पर पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था रहे। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कार्मिक प्रशिक्षण स्थान पर प्रथम पाली में निर्धारित रिपोर्टिंग टाइम प्रातः 9: 30 बजे तक पहुंचे। प्रात: 9:45
बजे प्रशिक्षण स्थल के द्वार बंद कर दिए जाएं और जो लोग उपस्थित नहीं होंगे उनके विरुद्ध अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसी प्रकार द्वितीय पाली में निर्धारित रिपोर्टिंग टाइम 1:30 बजे तक उपस्थित हों तथा 1:45 बजे प्रशिक्षण स्थल के द्वार बंद कर दिए जाएं। समय से उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करें नहीं तो करवाई संज्ञान में लाई जाएगी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित किया।
आज हुए प्रशिक्षण में प्रथम पाली में 960 मतदान कार्मिकों में से 26 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए जबकि द्वितीय पाली में 960 मतदान कार्मिकों में से 21 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुशील कुमार चौबे, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक वेदराम,भूमि संरक्षण अधिकारी ओंकार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट