सम्भल। बहजोई कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष बंसल के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्र की अध्यक्षता में दिव्यांग कार्मिक बूथ, शक्ति/ पिंक बूथ एवं नवनियुक्त
कार्मिक बूथ की तैयारियों को लेकर मतदान कार्मिक का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भूमि संरक्षण अधिकारी ओमकार सिंह द्वारा कार्मिकों को प्रशिक्षित किया गया।दृष्टिबाधित और दिव्यांग
मतदाताओं का मतदान कैसे करवाया जाएगा । प्रारुप 14क , निर्वाचक की अपनी आयु के विषय में घोषणा, अनुलग्नक 15,मतदाता का मत ना देने का निर्णय, मतदाता रजिस्टर 17क ,मतदान समाप्ति से पहले एवं
बाद के निर्देश, मतदान सामग्री, माॅक पोल, टेंडर वोट, चैलेंज वोट आदि के विषय में विस्तार से बताया गया तथा मतदान कार्मिकों से संबंधित प्रमुख जानकारियां प्राप्त कीं।
मुख्य विकास अधिकारी ने मतदान कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी चुनावी डयूटी को तन्मयता से निभाएं ताकि चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तथा पारदर्शितापूर्ण सम्पन्न हो सके।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह एवं आईटीआई प्रधानाचार्य चंदौसी एस. के. वार्ष्णेय, एवं संबंधित अधिकारी एवं मतदान कार्मिक उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट