कुंवरगांव ।थाना मूसाझाग क्षेत्र के एक गाँव मे बीती रात एक नावालिग किशोरी अपने घर की छत पर सो रही थी किशोरी के घर की छत पर एक समुदाय का युवक हाथ मे तमंचा लेकर चढ़ आया और चारपाई पर सो रही किशोरी को जगाकर तमंचा किशोरी की कनपटी पर रख दिया और किशोरी को धमकाकर अपने घर ले गया और अपने घर के एक कमरे में बंद करके तमंचे के बल पर रेप किया और नवलिग किशोरी को आरोपी ने अपने ही घर के कमरे में बंद कर दिया। दिन निकलने पर किशोरी के परिवार के लोग जब सुबह सोकर उठे तो किशोरी चारपाई पर नही मिली तो परिवार के लोगों ने इधर उधर काफी तलाश किया पर किशोरी न मिलने पर किशोरी के परिवार के लोग आरोपी के घर गए तो आरोपी और किशोरी एक कमरे में बंद थे तभी किशोरी के परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी सूचना पर पहुँची पुलिस ने नावालिग किशोरी को आरोपी के बंधन से मुक्त कराकर किशोरी परिजनों को सौंप दी वहीं किशोरी ने अपने पिता को बताया कि इसने मेरे साथ रेप किया है वहीं पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके थाने ले गई। वहीं परिवार के लोगों ने रिपोर्ट लिखाने के लिए तहरीर दी है।वही दो समुदायों के बीच का मामला होने को बजह से गाँव में तनाव बना हुआ है।
इस सबंध मे इंसपेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि प्रथम द्रष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है आरोपी हिरासत में है तहरीर आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।