सम्भल। बहजोई कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में मास्टर ट्रेनर्स को संक्षिप्त में प्रशिक्षित किया गया।
जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने बताया कि इस्लामनगर रोड बहजोई स्थित एंग्लो वैदिक इंटर कॉलेज में दिनांक 27 अप्रैल, 28 एवं 29 तथा 30 अप्रैल को दो पालियों में पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को द्वितीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। और उन्होंने कहा कि प्रत्येक पाली में 960 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा कुल 7260 कार्मिकों का प्रशिक्षण का कार्य किया जाएगा। उन्होंने समस्त मास्टर ट्रेनर्स से कहा कि सभी लोग प्रशिक्षित करने के लिए दक्ष होकर आए जिससे पोलिंग पार्टियों को अच्छी से प्रशिक्षित किया जा सके ।


भूमि संरक्षण अधिकारी ओंकार सिंह ने पुनः समस्त मास्टर ट्रेनर्स को संक्षिप्त में प्रशिक्षित करते हुए कहा कि पोलिंग पार्टियों को विस्तार पूर्वक प्रशिक्षित किया जाए। जिससे हमारा निर्वाचन कार्य निष्पक्ष एवं पारदर्शितापूर्ण तरीके से संपन्न हो सके। मास्टर ट्रेनर से पीठासीन अधिकारियों को क्या करना है क्या नहीं करना है, ईवीएम मशीन, मशीनों का प्रोटोकॉल, चैलेंज वोट, टेंडर वोट,पीठासीन अधिकारियों के कर्तव्य,मॉक पोल,ए एस डी क्या है उसके विषय में संक्षिप्त रूप में जानकारी प्राप्त की गई। तथा ईवीएम मशीनों के माध्यम से संक्षिप्त में प्रशिक्षण भी कराया गया।


मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ट्रेनिंग देने जा रहे मास्टर ट्रेनर्स पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को अच्छे से प्रशिक्षित करें ताकि निर्वाचन कार्य में कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो।
जिलाधिकारी ने मास्टर ट्रेनर के साथ मॉक पोल, वीडियोग्राफी, मतपत्र लेख, वीवीपैट की पर्ची, को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की एवं आवश्यक दिशा निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मतदान को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता पूर्ण संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को अच्छे से प्रशिक्षित करें।


आज 100 मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण कराया गया है जिसमें तीन मास्टर ट्रेनर्स अनुपस्थित पाए गए तथा एक हस्ताक्षर करने के उपरांत प्रशिक्षण से चला गया गंभीर मामला मानते कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है।


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्र, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर, भूमि संरक्षण अधिकारी ओंकार सिंह, आईटीआई चंदौसी के प्रधानाचार्य एसके वार्ष्णेय एवं संबंधित अधिकारी एवं समस्त मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट