उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। कोरोना कर्फ्यू एक सप्ताह बढ़ाया गया है।आज शाम 5 बजे की मंत्रिमंडल की बैठक में ये फैसला लिया गया है। अब 24 मई तक उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू रहेगा। आपको बताते चलें कि अभी उत्तर प्रदेश में जारी लॉकडाउन 17 मई सुबह सात बजे तक प्रभावी था।

दरअसल, प्रदेश में शहरी क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या कम हो रही है साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है पर गांवों में संक्रमण फैल रहा है जो कि सरकार के लिए चिंता का विषय बन गया है जिसको लेकर सरकार कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। सरकार इस पर गंभीरता से फैसला कर रही है।

पंजीकृत पटरी दुकानदारों को 1000 रूपये मासिक दिये जाएंगे। योगी सरकार ने शनिवार को कहा कि बीपीएल कार्ड होल्डर और गरीबों को सूखा राशन दिया जाएगा। जिनके कार्ड नहीं बने हैं या नहीं बन पाए हैं उन गरीबों के कार्ड भी बनाएगी साथ ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इन्हें तीन महीने का राशन देगी।हालांकि, कोरोना आंशिक कर्फ्यू के दौरान पहले की तरह ही सभी पाबंदियां लागू रहेंगी, आवश्यक सेवाओं को छूट मिलती रहेगी। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में प्रदेश में 24 मई सोमवार तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है।