इस्लामनगर। लोकसभा चुनाव को लेकर बैंक कर्मियों के प्रशिक्षण में जाने से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव में मतदान कार्य में भाग लेने वाले कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस क्रम में पंजाब नेशनल बैंक इस्लामनगर शाखा के सभी कर्मी प्रशिक्षण के लिए जिला मुख्यालय चले गए हैं। इसे लेकर बैंक के दरवाजे के बाहर पर्ची भी चिपकाई गई है। इसमें लिखा गया है कि बैंक के सभी अधिकारी व कर्मचारियों की दोपहर के बाद लोकसभा चुनाव प्रशिक्षण हेतु ट्रेनिंग है। जिस
कारण शाखा में ग्राहक संबंधी समस्त कार्य दोपहर 12 बजे तक ही किए जायेंगें। दोपहर के बाद बैंक में सभी कार्य बंद रहेंगे। इधर, बैंक के कर्मचारियों को बैंक के अंदर बैठा देख ग्राहक गेट पर झांक कर बैंक के बाहर से बैरंग लौट रहे थे। व्यवसायी वर्ग भी लेन-देन नहीं होने से काफी मायूस नजर आ रहे थे। लोगों ने कहा कि आम लोगों की समस्या को देखते हुए बैंक प्रबंधन को व्यवस्था करनी चाहिए थी, ताकि जरूरतमंद लोगों को परेशानी नहीं झेलनी पड़े।
रिपोर्टर रंजीत कुमार