हनुमान जी जैसे ऊंचे दर्जे के कार्य करें युवा : संजीव
उझानी : अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में मोहल्ला नारायणगंज स्थित प्रखर बाल संस्कारशाला के कैंप कार्यालय पर हनुमान जयंती पर गायत्री महायज्ञ हुआ। आत्मीय परिजनों ने यज्ञ भगवान को गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र की विशेष आहुतियां समर्पित कीं। वहीं सुंदरकांड के साथ हनुमान जी की भव्य आरती की।
गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि युवाशक्ति महान लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हनुमान जी जैसे ऊंचे दर्जे के कार्य करें। श्रेष्ठ संस्कारों और श्रेष्ठ कार्यों से सदचिंतन जाग्रत होता भावनाएं पवित्र होती हैं।
रामनिवास शर्मा मुख्य यजमान के रूप में रहे। मृत्युंजय शर्मा और हेमंत शर्मा ने मां गायत्री, हनुमान जी, युगऋषि वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य और वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा का पूजन किया। आत्मीय परिजनों ने सूक्ष्म जगत के परिसंशोधन और विश्व कल्याण की भावना से यज्ञ भगवान को गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र की विशेष आहुतियां समर्पित की। सुंदरकांड के साथ हनुमान जी की भव्य आरती की गई। इस अवसर पर आरती शर्मा, रीना शर्मा, सौम्या, दीप्ति, भूमि आदि मौजूद रहीं है।
रिपोर्टर निर्दोष शर्मा