सम्भल। बहजोई लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं पारदर्शितापूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा संभल (08 )के लिए नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षक अमित कुमार द्वारा चुनाव की तैयारियों को लेकर यू.पी. स्टेट
वेयरहाउस बहजोई एवं पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल नवीन पुलिस लाइन टिकटा रोड का निरीक्षण किया।
माननीय प्रेक्षक ने यू. पी. स्टेट वेयरहाउस का निरीक्षण करते हुए संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार स्ट्रांग
रूम, बैरिकेडिंग,कॉलम पेंटिंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। स्ट्रांग रूम में कोई भी खिड़की,रोशनदान ना हो तथा छत में भी कोई सुराख ना हो इसको भी सुनिश्चित किया जाए। माननीय प्रेक्षक द्वारा मतगणना हॉल को भी देखा गया। ईवीएम की कमीशनिंग के कार्य,बैलेट यूनिट,कंट्रोल यूनिट,सिम्बल
लोडिंग के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देशित किया।
माननीय प्रेक्षक द्वारा टिकटा रोड स्थित नवीन पुलिस लाइन में बनाए गए पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल का भी निरीक्षण किया।मतदान कार्मिकों के लिए बनाए गए
पंडाल,ईवीएम मशीन एवं गाड़ियों की व्यवस्था को लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देशित किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष बंसल,अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक अनुकृति
शर्मा, डिप्टी कलेक्टर/ सहायक निर्वाचन अधिकारी असमोली दीपक चौधरी, एक्स ई एन पीडब्ल्यूडी, विद्युत एवं आर. ई. डी तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट