इस्लामनगर। क्षेत्र के गांव समदनगर में कोटेदार पर स्टॉक रजिस्टर के अनुसार दुकान में कम राशन मिलने का वितरण अधिकारी ने आरोप लगाया है। इधर वितरण अधिकारी ने राशन वितरण पर रोक लगाते हुए जिला पूर्ति अधिकारी को पत्र लिखा है।

राशन वितरण अधिकारी दिनेश कुमार ने जिला पूर्ति अधिकारी को दिए पत्र में बताया की माह अप्रैल में गरीबों को गेहूं, चावल, बाजरा का नि:शुल्क वितरण 13 से 29 अप्रैल के मध्य कराया जाना था, जिलाधिकारी मनोज कुमार के आदेश पर जिला पूर्ति अधिकारी ने वितरण अधिकारी दिनेश कुमार की राशन वितरण में ड्यूटी लगाई थी। शुक्रवार को वितरण अधिकारी कोटेदार की दुकान पर पहुंचे और उन्होंने प्रधान पति राधे श्याम की मौजूदगी में राशन का सत्यापन किया। वितरण

अधिकारी का आरोप है की स्टॉक रजिस्टर के अनुसार दुकान में दो कुंटल चावल और 50 किलो गेहूं कम पाया गया। वितरण अधिकारी ने कोटेदार से राशन कम के बारे जानकारी की तो उन्होंने कोई जवाब नही दिया। उसके बाद वितरण अधिकारी ने कोटेदार द्वारा की गई कालाबाजारी की शिकायत जिला पूर्ति अधिकारी को पत्र भेजकर की है।वितरण अधिकारी ने राशन बांटने पर रोक लगा दी है।

इस संबंध में कोटेदार सुभाष सिंह का कहना है की हमे जो कुछ भी कहना होगा वो हम अपने विभाग के पास पहुंचकर कहेंगे।

रिपोर्टिंग रंजीत कुमार