उघैती। मंगलवार बाजार परिसर में आयोजित रामनवमी मेला के दूसरे दिन भी सुंदर झांकियों को नगर भ्रमण कराया गया। काली का अखाड़ा के करतब देख दर्शक हतप्रभ रह गए। नगर वासियों द्वारा काली की पूजा कर नारियल कटवाया गया।


उघैती में आयोजित रामनवमी मेला में कमेटी की ओर से लगभग चौथा दिन भगवान शिव पार्वती सहित तमाम देवी देवताओं की झांकियां नगर मे निकाली गई झांकी मेला स्थल से होती हुई कस्बा के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण कर मेला मैदान में पहुंची बैंड बाजा की धुन पर मेला कमेटी के द्वारा झांकियां का स्वागत किया गया।

काली के करतब देख लोग रह गए दंग

काली का अखाड़ा के करतब चर्चा का विषय बना कस्बा के लोगों के द्वारा काली पूजा अर्चना की गई मेले में जुट रही है भीड़ मेले में मीना बाजार चरक
और अनेक तरह की सामग्रियां बिक रही है। कस्बा के आसपास के क्षेत्र के निवासी ट्रैक्टर बैलगाड़ी और अनेक वाहनों से मेला देखने आ रहे हैं।

थाना प्रभारी राजेश कौशिक ने मेला की देखरेख को महिला कांस्टेबल और कांस्टेबल को तैनात किया है।
भीड़ के चलते पुलिस को कई बार मीना मार्केट में लाठियां फटकारनी पड़ी थाना प्रभारी राजेश कौशिक भी मिले परिसर में कैंप करते रहे।

रिपोर्टर अकरम मलिक