बिल्सी तहसील की ग्राम पंचायत खंडुवा के माजरा दम्मीनगर का मामला


उघैती। प्रशासन की सख्ती के बावजूद तालाब पर कब्जा करने के लिए पाटा जा रहा है। दम्मीनगर गांव में ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम ने तालाब पाटने का काम रुकवा दिया है, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
बिल्सी तहसील की ग्राम पंचायत खंडुवा के मजरा दम्मीनगर में मछली पालन के तालाब को मिट्टी डालकर पाटा जा रहा था। जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान नन्हीं देवी एवं ग्रामीणों ने हल्क पर तैनात लेखपाल से की। शिकायत के बावजूद लेखपाल ने कार्रवाई नहीं की, तो ग्रामीणों ने लेखपाल पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए एसडीएम बिल्सी प्रवर्धन शर्मा से की। शिकायत मिलने के बाद एसडीएम ने लेखपाल को तत्काल जांच कर मिट्टी डालने का काम रुकवाने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल लेखपाल ने काम रुकवा दिया है, लेकिन इस मामले में कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी है।

रिपोर्टर अकरम मलिक