सहसवान! शासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं की शराब के ठेके सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक खोले जाएंगे लेकिन ठेके बंद होने के बाद सैफुल्लागंज रोड व अकबराबाद चौराहे पर ओवर रेट में शराब हर समय उपलब्ध है चाहे वह बीयर हो चाहे इंग्लिश हो चाहे देशी हो आइए हम आपको रेट बताते हैं कि रेट किस तरह ओवररेट लिए जाते हैं इंग्लिश 170 वाला 250 बियर 110 वाली 150 देसी 80 वाली 100 इस तरह इन लोगों ने रेट निर्धारित कर रखे हैं लेकिन हैरान करने वाली बात एक और भी है जहां प्रशासन मौजूद हो वहां इस तरह शराब कैसे बिक सकती है लेकिन यह शराब माफिया लोग प्रशासन की भी आंखों में धूल झोंक कर जमकर इस काम को अंजाम दे रहे हैं उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए शराब के ठेकों का समय निर्धारित कर दिया है लेकिन सहसवान क्षेत्र में आपको शराब हर समय उपलब्ध है चाहे वीकेंड लॉक डाउन हो चाहे कोई जयंती हो लेकिन इन शराब माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि यह लोग बिना किसी भय के हर समय शराब बेचते रहते हैं ठेकों को बंद करके अड़ोसीपड़ोसियों द्वारा बिक वाई जाती है क्या इसी तरह सहसवान क्षेत्र में शराब बेची जाएगी या इन शराब माफियाओं के खिलाफ कोई कार्यवाही भी की जाएगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा!