सम्भल। बहजोई कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शितापूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए चुनाव आयोग द्वारा नामित मा0 व्यय प्रेक्षक के.मिस्त्री की अध्यक्षता में लोकसभा सम्भल से संबंधित लेखा टीमों एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियों के साथ लेखा एवं अनुमति तथा विभिन्न प्रपत्रों के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।


जिसमें व्यय प्रेक्षक ने समस्त लेखा टीमों को निर्देशित करते हुए कहा की निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार अपनी डयूटी का पालन करें निर्वाचन के अन्तर्गत आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है। प्रत्याशियों एवं उनके एजेंटो की गाडियों की परमीशन को लेकर भी

चर्चा की गयी। जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि गाडियों की परमीशन जनपद मुख्यालय से जारी की जाएगी। गाडियों के व्यय का लेखा जोखा चंदौसी की लेखा टीम देखेगी। प्रत्याशियों के

विधानसभा वार रजिस्टरों को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। चुनावों के समय भेजी जानी वाली कुछ रिपोर्ट बी8, बी9, जोकि एफएसटी को प्रतिदिन की रिपोर्ट अंकित करनी होगी। उसकी एक कॉपी जिला निर्वाचन अधिकारी को भी भेजनी होगी। बी 10 एस.

एस .टी द्वारा बी14 सहायक व्यय प्रेक्षकों द्वारा एवं बी 15, वीडियो सर्विलांसटीम द्वारा बी 16‌एम सी एम सी रिपोर्ट एवं बी 17 कंट्रोल रूम रिपोर्ट को लेकर चर्चा की गयी। एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। लेखों के मिलान के लिए दिन निर्धारित करने को लेकर भी

जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर‌ अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, वरिष्ठ कोषागार अधिकारी प्रवीण कुमार, सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं कुंदरकी, बिलारी के सहायक निर्वाचन

अधिकारी एवं सहायक व्यय प्रेक्षक,तथा संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट