सम्भल। बहजोई लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष एवं पारदर्शितापूर्ण सम्पन्न कराने के लिए तथा सम्भल में चुनावों से संबंधित तैयारियों का जायजा
लेने के लिए आज मण्डलायुक्त मुरादाबाद आंजनेय कुमार सिंह द्वारा विकासखंड बनियाखेडा के मतदेय केन्द्रों का निरीक्षण किया एवं वहां की आधारभूत
सुविधाओं को चेक किया। मण्डलायुक्त मुरादाबाद द्वारा ग्राम अकरोली, ग्राम रसूलपुर कैली, चंदौसी स्थित एफ आर इण्टर कॉलेज, ग्राम मौलागढ़ के प्राथमिक विद्यालय
द्वितीय, ग्राम आटा कस्तूरबा विद्यालय, मंडी समिति बहजोई के निकट स्थित वेयरहाउस बहजोई का निरीक्षण किया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान मतदेय केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं ,रैम्प, शौचालय,विद्युत व्यवस्था,पेयजल व्यवस्था को चेक किया तथा बूथों पर साफ सफाई को
लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत मंडलायुक्त द्वारा बहजोई वेयरहाउस का निरीक्षण किया तथा वहां के नक्शे को चेक करते हुए संबंधित को
आवश्यक दिशा निर्देश दिए
इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष बंसल, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा एवं उप जिलाधिकारी चंदौसी
नीतू रानी तहसीलदार धीरेंद्र सिंह एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट