सम्भल। जश्ने वारिस पाक को सम्पन्न कराये जापने के लिए आयोजित बैठक मे चर्चा करते हुए सुझाव रखे गये तथा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।
नगर के मौहल्ला कोट गर्बी जूनियर हाईस्कूल स्थित वारसी हाउस मे गुलामाने सरकार वारिस पाक की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे सबसे पहले कुरआने पाक की तिलावत की गई। शहर इमाम हज़रत मौलाना आफताब हुसैन साहब वारसी ने मौला-ए-कायनात की नज़्र पेश की गई। इसके बाद परवेज़ वारसी ने अपने विचार रखते हुए परम्परागत तरीके से विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 16 अप्रेल बरोज़ मंगल को जश्ने सरकार वारिस पाक का आयोजन करने का निर्णय शांति पूर्वक एवं नियम अनुसार करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर बैठक के आयोजक हाजी नसीम वारसी ने सभी का आभार प्रकट किया। संचालन अब्दुल वदूद खां वारसी उर्फ सुहैल ने किया। इस मौके पर सूफी साबिर हुसैन, वकील अहमद खां वारसी एडवोकेट, मौ0 रफीक वारसी, फरज़न्द अली वारसी, मुशर्रफ अशरफी, मोहसिन कादरी, हाफिज़ युसूफ वारसी, मौ0 शफीक वारसी, आकिल, अज़ीम अब्बासी, मो0 आज़म वारसी, शहज़ाद अली, मौ0 असलम, मुदस्सिर वारसी, सुहैल वारसी आदि मौजूद रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट